Gat Bandish Sur - Vadya Yantra Saadhana, Bhag - 1
गत बंदिश, सुर - वाद्य यंत्र साधना पुस्तक ऐसे छात्रों के लिए लिखी गयी है जो बड़ी बड़ी बंदिशों को देख कर सीखने में डरते हैं और रियाज़ करने से कतराते हैं, इसलिए इस बात को ध्यान में रखकर इन सभी रागों को सरल तरीके से लिखा गया है, ताकी के छात्र आसानी से सीख सकें । इसमें उनकी सुविधा का ध्यान अधिक रक्खा गया है । जो संगीत परीक्षार्थी धनाभाव के कारन अच्छी शिक्षा पाने से वंचित रह जाते हैं । वे छात्र घर पर ही इस पुस्तक के माध्यम से अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं । आज के इस भौतिक युग में समय की कमी है, अत: इस पुस्तक में बहोत लम्बी बंदिश को बहोत छोटा करके लिखा गया है । ताकी बहोत ही सरलता से संगीत हर छात्र सीख सके । इस पुस्तक में परिभाषा, आरोह, अवरोह, पकड़, स्थाई, अंतरा तानें झाला मसीतखानीगत रज़ाख़ानीगत,तिहाई बहोत ही सरलता दिए गए हैं । इस पुस्तक में जो राग दिए गए हैं उन रागों को सितार, गिटार, संतूर, बांसुरी,दिलरुबा सरोद पियानो, सिंथेसाइज़र, और भी ऐसे वाद्यंत्र हैं जिनमे में इन गतों को आसानी बजाया जा सकता है । आशा करता हूँ आपको ज़रूर पसंद आएगी । इस पुस्तक से छात्रों को जरा भी लाभ और सहायता मिले तो आभार समझूंगा